Advertisement

MP Board 10th Toppers 2022: 10वीं में नैंसी दुबे और सुचिता पांडे टॉपर

Share

MP Board 10th Result 2022: जल्ट को लेकर बच्चों के मन में कोई भी सवाल या शंका है, तो डरने की जरूरत नहीं है। बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी मंडल द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 18002330175 पर आसानी से अपने सवालों के जवाब पूछ सकते हैं।

MP Board 10th Exams
Share
Advertisement

एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड MP Board 10th Result 2022 का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 1 बजे घोषित कर दिया गया। कक्षा 10वीं में छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने टॉप किया है। दोनों ने 496 नंबर हासिल किए हैं।

Advertisement

MP Board 10th Result 2022 एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्‍ट घोषित कर दिए गए है। इन परिणामों की घोषणा खुद शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने की है। 10वीं बोर्ड (MP Board 10th Exams) में कुल 59.54 फीसदी स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं। जिसमें मेरिट लिस्ट में 55 लड़कियां और 40 लड़के हैं।

10वीं की परीक्षा (MP Board 10th Exams)18 फरवरी से 10 मार्च तक हुई। इसमें 10 लाख 29 हजार 698 स्टूडेंट शामिल हुए। परिणाम जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in व mpbse.nic.in पर अभ्यर्थी अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे। इस साल लगभग 18 लाख छात्रों ने एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा दी थी।

स्टूडेंट्स अपने सवाल या शंका के लिए टोल फ्री नंबर पर करें कॉल

जल्ट को लेकर बच्चों के मन में कोई भी सवाल या शंका है, तो डरने की जरूरत नहीं है। बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी मंडल द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 18002330175 पर आसानी से अपने सवालों के जवाब पूछ सकते हैं। इसमें नंबर कम आने से लेकर सभी तरह के प्रश्नों के जवाब काउंसलर देंगे।

एमपी बोर्ड (MP Board Exams) द्वारा बच्चों को रीटोटलिंग और कॉपी देखने का अवसर दिया जाता है। इसके लिए रिजल्ट जारी होने के 15 दिन के अंदर आवेदन करना होता है। रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स के मन में कोई भी संदेह या शंका होने पर वह रीटोटलिंग या कॉपी भी देख सकता है। अगर कोई गड़बड़ हुई है, तो उसे ठीक कर नया रिजल्ट तैयार होगा।

आपको बता दें कि 18 लाख बोर्ड के स्टूडेंट्स की 1.30 करोड़ आंसर-शीट चेक करने में शिक्षकों को एक महीने का समय लग गया। शिक्षा मंत्री खुद परीक्षा परिणामों की घोषणा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *