Assembly elections : UBT उम्मीदवार किशनचंद तनवानी ने नाम लिया वापस, बताई यह वजह
Assembly elections : महाराष्ट्र में विधानसभा के लिए 20 नवंबर वोटिंग होगी। 23 नवंबर को मतगणना होगी। ऐसे में पार्टियों के उम्मीदवार अपना नामांकन भर रहे हैं। यूबीटी ने किशनचंद तनवानी को उम्मीदवार बनाया। अब उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम लड़ रहे थे साथ में, मैं उसके साथ में था. जब 2024 में उसने कबूल किया कि मैं चुनाव लडूंगा. अब वो पार्टी बदल कर एकनाथ शिंदे के गुट में चला गया।
जानकारी के लिए बता दें कि यूबीटी के किशनचंद तनवानी को उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें कि नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा समाप्त हो रही है। 29 अक्टूबर को नामांकन खत्म हो जाएगा। उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना दूसरा उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है।
किशनचंद तनवानी ने कहा कि मैं दोस्ती निभा रहा हूं, दोस्ती उन्हें भी निभानी होगी. 2014 में यही स्थिति हो गई थी 2019 में उसको उम्मीदवारी मिली थी. हम लड़ रहे थे साथ में, मैं उसके साथ में था. जब 2024 में उसने कबूल किया कि मैं चुनाव लडूंगा. अब वो पार्टी बदल कर एकनाथ शिंदे के गुट में चला गया है. उधर से उसको टिकट मिल गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि यूबीटी ने संभाजीनगर से उतारा था। यह शिवसेना का गढ़ कहा जाता है। दरअसल, कुछ महीने पहले शिवसेना में दो फाड़ हो गया था। इसमें शिंदे ने बगावत कर दी थी। जिसके बाद एकनाथ गुट की शिवसेना और उद्धव गुट की शिवसेना बन गई। अब संभाजीनगर में शिंदे गुट की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतारा है और उद्धव गुट की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतारा है।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मिड-डे मील वर्कर्स के लिए मुफ्त बीमा की घोषणा की
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप