Delhi NCRबड़ी ख़बर

Delhi : विदेश मंत्रालय ने इस मामले में कनाडा को दिया दो टूक जवाब, कही ये बात

Delhi : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने इस बारे में मीडिया रिपोर्ट देखी हैं। यह भारत को बदनाम करने के लिए कनाडा मीडिया के दुष्प्रचार अभियान का एक और उदाहरण है।

भारत और कनाडा के रिश्ते बुरे दौर से गुजर रहे हैं. एक बार फिर कनाडा ने भारत की छवि खराब करने की कोशिश की है। विदेश मंत्रालय ने कनाडा मीडिया की कुछ रिपोर्टों को लेकर आपत्ति जाहिर की है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार 13 दिसंबर 2024 को अपनी संप्रभुता के हितों की रक्षा के लिए भारत के रुख की पुष्टि की है।

कनाडा मीडिया के दुष्प्रचार

विदेश मंत्रालय ने कनाडाई मीडिया की उन रिपोर्टों पर टिप्पणी की, जिनमें आरोप लगाया गया है कि नई दिल्ली ने कनाडाई खालिस्तानियों को वीजा देने से इनकार कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने इस बारे में मीडिया रिपोर्ट देखी हैं। यह भारत को बदनाम करने के लिए कनाडा मीडिया के दुष्प्रचार अभियान का एक और उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि भारत को अपने हितों की रक्षा उन लोगों से करने का वैध अधिकार है जो देश कीअखंडता को खतरा पहुंचाते हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, भारतीयों को वीजा देना हमारा संप्रभु कार्य है और हमें उन लोगों को वीजा देने से इनकार करने का वैध अधिकार है जो हमारी क्षेत्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाते हैं।

विदेशी हस्तक्षेप के समान

जायसवाल ने भारत पर कनाडाई मीडिया की टिप्पणियों और नई दिल्ली के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप के बीच समानताएं बताईं। जायसवाल ने कहा, “इस मामले पर कनाडाई मीडिया में जो टिप्पणियां हम देख रहे हैं, वह भारत के संप्रभु मामलों में विदेशी हस्तक्षेप के समान है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत विरोधी तत्वों पर कनाडा सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों पर कई बार हमने उनसे बात की और हरदीप सिंह निज्‍जर मामले में भी हमने अपना पक्ष सामने रखा है। लेकिन अब तक उन्‍होंने कोई ऐसी कार्रवाई नहीं की, जिसे सही माना जा सके. हर बार सिर्फ सबूत ही मांगते रहते हैं।

यह भी पढ़ें : नगरपालिका निगमों और नगरपालिकाओं के चुनावों में पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्त किए IAS अधिकारियों की सूची

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button