Advertisement

प्रधानमंत्री की जाति के संबंध में दिखाए प्रपत्र, उठाए सवाल

JDU Press Conference

JDU Press Conference

Share
Advertisement

JDU Press Conference: बिहार के पटना में जेडीयू नेता नीरज कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इसमें नीरज कुमार ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया। प्रधानमंत्री मोदी की जाति के बारे में भी प्रपत्र दिखाते हुए सवाल उठाए। उन्होंने इस दौरान काका कालेलकर की रिपोर्ट और मंडल कमीशन की रिपोर्ट के बारे में भी बात की।

Advertisement

JDU Press Conference: ‘पीएम की जाति का खुलासा होने से बीजेपी में बैचेनी’

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि पीएम की जाति के बारे में खुलासा होने पर बीजेपी में बैचेनी है। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछड़ी जाति से आते हैं तो बीजेपी इस बात का जवाब दे कि उन्होंने कक्षा एक से आठ तक के अतिपिछड़े वर्ग के बच्चों की छात्रवृत्ति क्यों बंद की।

‘मोर घांची अति पिछड़ी तो राजपूत समाज अगड़ा कैसे’

उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है कि काका कालेलकर की रिपोर्ट में मोरघांची को ओबीसी बताया गया है। प्रधानमंत्री मोदी भी इसी जाति से आते हैं। 1931 में हुई जनगणना के अनुसार गुजरात में मोरघांची की साक्षरता दर 40 प्रतिशत थी तो वहीं राजपूत समाज की सारक्षरता दर 15 प्रतिशत थी। अगर मोरीघांची अगर पिछड़े समाज में आती है तो फिर राजपूत समाज अगड़ा कैसे हो गया।

JDU Press Conference: ‘अगर तथ्य गलत हैं तो केस करें’

उन्होंने कहा कि जेडीयू गलत हो तो केस करें। उन्होंने सवाल उठाया कि जब 1994 में मोरघांची को ओबीसी जाति में शामिल कर लिया गया तो दोबारा 2002 में फिर इसे ओबीसी में शामिल क्यों किया गया। ये क्या खेल है। बीजेपी जवाब दे। उन्होंने प्रपत्र दिखाते हुए कहा कि गुजरात के प्रपत्र हमारे पास भी आ सकते हैं यह आपकी जागीर नहीं हैं।

JDU Press Conference:  ‘प्रधानमंत्री का अपमान करते हैं बीजेपी नेता’

उन्होंने तंज किया कि बीजेपी के एक नेता कह रहे थे कि वो तेली जाति हैं। मोरघांची अलग जाति है। बीजेपी के नेता अपने ही संसदीय दल के नेता का अपमान कर रहा है। बताइए तो…।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: चेहरे पर आई मुस्कान जब मिला गुम या चोरी हुआ सामान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें