
Farmer Fair in Bhagalpur: बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर में शनिवार को किसान मेले की शुरूआत हो गई। 17 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय “तकनीक आधारित खेती से आत्मनिर्भर किसान” किसान मेला सह कृषि उद्यान प्रदर्शनी का विधिवत्त उद्घाटन मुख्य अतिथि, बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में भागलपुर सांसद अजय मंडल थे। अध्यक्षता बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डी आर सिंह ने की। प्रसार शिक्षा निदेशालय के निर्देशक आर के सोहाने भी मौजूद थे।
इस तीन दिवसीय किसान मेला कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल, भागलपुर विधायक अजीत शर्मा, सुल्तानगंज विधायक ललित नारायण मंडल, नाथनगर विधायक मोहम्मद अली अशरफ सिद्दीकी, कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव, बिहपुर विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र, पिरपैंती विधायक ललन कुमार, बिहार विधान परिषद के डॉ विजय कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, एन के यादव मौजूद थे।
रिपोर्टः अमरजीत कुमार सिंह, संवाददाता, भागलपुर, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: आरजेडी के जगदानंद सिंह ने प्रधानमंत्री के लिए कह दी ये बात… जेडीयू पर भी तंज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”