Advertisement

Allegation: बिहार में जरा सी बात पर मंत्री के ड्राइवर को पुलिसकर्मी ने पीटा

Driver beaten by Policeman

Driver beaten by Policeman

Share
Advertisement

Driver beaten by Policeman: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के चालक को हाजीपुर में पुलिस ने पीट दिया। घटना सड़क पर लगे जाम के समय की है। बताया गया कि चालक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने जाम के दौरान एक वाहन पर आ रहे बिहार पुलिस के एसआई को बोल दिया कि आप बाएं से आ जाइए।

Advertisement

Driver beaten by Policeman: 10 लोगों को बुलाकर मारपीट का आरोप

आरोप है कि इसी बात को लेकर एसआई अरविंद कुमार का पारा चढ़ गया। उन्होंने बुलेट सवार चालक चंदन को रोका। उसकी बाइक की चाबी निकाली। 10 लोगों को बुलाकर चंदन को करणपुरा अंडरग्राउंड में ले गए। वहां जाकर उसके साथ मारपीट की। मारपीट में उसके सिर पर भी प्रहार किया गया। घटना में चंदन को काफी चोटें आईं। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

करणपुरा के निकट हुई घटना

चंदन कुमार ने बताया कि वे सदुल्लपुर से जढुआ जा रहे थे। करणपुरा के निकट रोड जाम था। सामने से अरविंद कुमार आ रहे थे। उनको बाएं में चलने के लिए कहा। इस पर वह गुस्सा हो गए। अपनी गाड़ी से उतरे और मेरी गाड़ी साइड करवा कर गाड़ी की चाबी निकाल ली। इसके बाद मेरे साथ मारपीट की। करीब दस लोगों को बुलाकर करणपुरा में अंडर ग्राउंड में ले गए। वहां मेरे साथ मारपीट की। चंदन के अनुसार वह हाजीपुर के विधायक और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की गाड़ी चलाता है।

बीजेपी नेताओं ने जाना हाल, जताई नाराजगी

मामले की सूचना पर कई बीजेपी नेता चंदन का हाल जानने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। बीजेपी ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार में पुलिस बेलगाम हो गई है। आम जन पर अत्याचार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: कैश बरामदगीः गिरिराज सिंह बोले, मोदी को हराने के लिए जमा हो रही थी रकम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें