Advertisement

सत्येंद्र जैन की हालत पर बोले राघव चड्ढा, ‘तानाशाह सरकार के ज़ुल्मों…’

Share
Advertisement

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत खराब चल रही है। उन्हें एक हफ्ते के भीतर दो बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। आपको बता दें कि सत्येंद्र जैन आज यानी गुरूवार (25 मई) को तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य को लेकर आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने चिंता जाहिर की है।

Advertisement

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में सत्येंद्र जैन की तबीयत को लेकर चिंता जताई है। राघव चड्ढा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सत्येंद्र जैन की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘दिल्ली की जनता को अच्छा स्वास्थ्य देने वाले शख़्स आज एक तानाशाह सरकार के ज़ुल्मों के ख़िलाफ़ जान की बाज़ी लगाकर संघर्ष कर रहा है। आज सत्येंद्र जैन के साथ ऐसा बर्ताव होने दिया गया तो भविष्य में कोई आम आदमी देश सेवा का सपना नहीं देखेगा। सारा देश जैन साहब के लिए प्रार्थना कर रहा है।’

आपको बता दें कि सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य का ध्यान जेल के अस्पताल की निगरानी में रखा जा रहा है। जेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह सत्येंद्र जैन बाथरूम में गिर गए थे, जिसकी वजह से उनके कंधे और पीठ पर चोट आई है। इसके बाद उन्हें दिल्ली के डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *