सीएम केजरीवाल ने भी किया समारोह का बहिष्कार, पूछा- राष्ट्रपति जी के हाथों क्यों नहीं?

28 मई को देश को एक नया संसद मिल जाएगा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। इस मुद्दे पर पूरा विपक्ष केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर निशाना साधने के साथ ही इसका बहिष्कार भी कर रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी संसद के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का एलान किया है।
केजरीवाल ने ट्वीट कर सवाल किया, ‘प्रधान मंत्री जी ने नई संसद का उद्घाटन आखिर राष्ट्रपति जी के हाथों क्यों नहीं करवाया?’
आम आदमी पार्टी ने इस मौके पर कहा है कि वह नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों नहीं हो रहा है।
ये भी पढ़ें: आप नेता संजय सिंह बोले, ‘ED के छापे के तहत सत्ता का दुरूपयोग…’