Advertisement

SC/ST को अशुभ माना जाता है? नए संसद भवन के उद्घाटन पर बोले CM केजरीवाल

Share
Advertisement

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नई संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अपमान का आरोप लगाया है। दिल्ली के सीएम ने ट्वीट में राममंदिर के शिलान्यास पर तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को नहीं बुलाने की बात कही। उन्होंने नई संसद के शिलान्यास कार्यक्रम में भी राम नाथ कोविंद को नहीं बुलाने का जिक्र किया।

Advertisement

पहले राम नाथ कोविंद अब द्रौपदी मुर्मू

केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, प्रभु श्री राममंदिर के शिलान्यास पर मोदी जी ने तत्कालीन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को नहीं बुलाया। नए संसद भवन के शिलान्यास पर भी मोदी जी ने रामनाथ कोविंद जी को नहीं बुलाया। अब नये संसद भवन के उद्घाटन को भी मौजूदा राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू के हाथों से नहीं करवा रहे। केजरीवाल ने लिखा कि देशभर का SC और ST समाज पूछ रहा है कि क्या हमें अशुभ माना जाता है, इसलिए नहीं बुलाते?

ये भी पढ़ें:आज PM मोदी से पंजाब CM भगवंत मान करेंगे मुलाकात, इन मुद्दों पर हो सकती है बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें