Advertisement

CM केजरीवाल ने किया शरद पवार का शुक्रिया, बोले – दिल्ली के लोगों के साथ NCP चीफ

Share
Advertisement

दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को लेकर जमकर सियासत हो रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अन्य विपक्षी दलों से अध्यादेश का विरोध करने के लिए समर्थन की मांग कर रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्य्मंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बाद गुरुवार (25 मई) दिल्ली के सीएम ने एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की है। आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल को अध्यादेश से जुड़े मुद्दे पर सभी दलों से समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने भी दिल्ली सरकार को अपना समर्थन दे दिया है।

Advertisement

इस मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल ने शरद पवार का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने जानकारी दी है कि एनसीपी राज्यसभा में केंद्र के अध्यादेश का विरोध करते हुए दिल्ली सरकार का साथ देगी।

मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि
‘दिल्ली के लोगों के खिलाफ़ मोदी सरकार द्वारा लाया गया काला अध्यादेश हम सबको मिलकर संसद में रोकना है। इस विषय पर आज मुंबई में एनसीपी के वरिष्ठ नेता श्री शरद पवार साहब से मुलाक़ात हुई। एनसीपी और पवार साहब राज्यसभा में दिल्ली के लोगों का साथ देंगे। दिल्ली के लोगों की तरफ़ से मैं एनसीपी और श्री पवार साहब का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। लोकतंत्र को बचाने की ये लड़ाई हम मिलकर लड़ेंगे।’

आपको बता दें कि बीती 11 मई को सर्वोच्च न्यायालय ने अफसरों की नियुक्ति और तबादले का अधिकार दिल्ली सरकार को दे दिया। इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा ऑर्डिनेंस लाया गया, जिसका दिल्ली सरकार विरोध कर रही है।

ये भी पढ़े:सुशील गुप्ता बने हरियाणा AAP अध्यक्ष, जानें किसे क्या जिम्मेदारी मिली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें