Advertisement

दिल्ली एम्स का सर्वर डाउन होने से दूसरे दिन भी मरीजों को हो रही परेशानी, मैनुअल मोड में हो रहा काम

Share
Advertisement

दिल्ली का सबसे बड़ा और पॉपुलर अस्पताल एम्स(AIIMS)  इस समय काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल अस्पताल का सर्वर कल से डाउन हुआ है और अभी तक अस्पताल की की ऑनलाइन सेवाएं ठप पड़ी हैं।(AIIMS Server Down) यहां पर अभी मैनुअल मोड में काम किया जा रहा है।

Advertisement

एम्स के अधिकारियों ने कहा कि ये सभी सेवाएं फिलहाल ‘मैनुअल मोड ’ पर काम कर रही हैं।(AIIMS Service on Manual mode) दिनभर सर्वर डाउन होने पर दिल्ली AIIMS ने अपने बयान में कहा है कि ये रैंसमवेयर अटैक हो सकता है यानि कि साइबर अटैक की संभवाना हो सकती है। अभी हाल ही में पिछले हफ्ते ही सीडीएसएल पर मैलवेयर अटैक हुआ था।

एम्स ने एक बयान जारी करते हुए लिखा कि एम्स में काम कर रही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) की एक टीम ने सूचित किया है कि यह एक रैंसमवेयर हमला यानि कि साइबर अटैक हो सकता है।(AIIMS Cyber Attack) उचित कानून प्रवर्तन अधिकारी इसकी जांच करेंगे। एम्स के एक अधिकारी ने कहा कि सर्वर बंद होने से स्मार्ट लैब, बिलिंग, रिपोर्ट जनरेशन और अपॉइंटमेंट सिस्टम समेत ओपीडी और आईपीडी डिजिटल अस्पताल सेवाएं प्रभावित हुई हैं जिनको जल्द से जल्द दोबारा बहाल करने के हर संभव और पूरे पूरे प्रयास लगातार किए जा रहें हैं।

एम्स ने बयान जारी करते हुए कहा है कि डिजिटल सेवाएं बहाल करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) व (एनआईसी) की मदद ली जा रही है। बयान में कहा गया है कि भविष्य में इस तरह के हमलों को रोकने के लिए एम्स और एनआईसी उचित सावधानी बरतेंगे। फिलहाल अस्पताल की सभी सेवाएं मैनुअल मोड पर लोगों को प्रदान की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *