Delhi weather update: लगातार बारिश से गिरा दिल्ली का तापमान, मौसम विभाग ने इन इलाकों में जताई तेज वर्षा की संभावना

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला चल रहा है। जिसकी वजह से ठंड़ का सितम जारी है। दरअसल दिल्ली में तेज हवा के चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि कर्फ्यू के चलते दिल्ली के लोगों को बारिश से जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।
वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ बल्लभगढ़, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, तिजारा, अलवर में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दौरान उत्तरी दिल्ली (नरेला, अलीपुर), पश्चिम-दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक के तमाम इलाकों पर हल्की से भारी बारिश हो सकती है।