Advertisement

कोरोना को मात देकर काम पर वापस लौटे सीएम केजरीवाल, बोले- स्थिति गंभीर है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं

CM Arvind Kejriwal
Share
Advertisement

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi NCR) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) कोरोना वायरस से ठीक होकर वापस काम पर लौट आए हैं। उन्होंने एक ट्वीट के जरीए जानकारी दी कि करोना से ठीक होकर मैं वापिस आपकी सेवा में हाज़िर हूँ।

Advertisement

जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने दिल्ली में कोरोना बढ़ते कोरोना केस को लेकर स्थिति की जानकारी दी है। सीएम केजरीवाल ने बताया कि कल DDMA की दोबारा मीटिंग है। इस मीटिंग में हम विशेषज्ञों के साथ फिर से स्थिति का जायज़ा लेंगे।

मालूम हो कि सीएम केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में तेज रफ्तार के साथ कोविड के मामलो में इजाफा हो रहा है। जो एक चिंता का विषय तो है लेकिन घबराने की बात नहीं है। सीएम केजरीवाल ने बताया कि पिछली लहर के मुकाबले इस बार की कोविड लहर में मृत्यु कम हो रही है और लोगों को अस्पताल जाने की ज़रूरत भी कम पड़ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *