Bihar: कुत्ते का जाति प्रमाण पत्र पाने के लिए हुआ ऑनलाइन आवेदन, सब हैरान

जाति जनगणना! जिसपर बिहार से लेकर दिल्ली तक बवाल मचा है। यहां तक कि इसकी याचिका सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गई है। राजनीति में ये मामला अभी गर्माया हीं है कि अब एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने कुत्ते के जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया है। ये पूरा मामला गया जिले के गुरारू अंचल कार्यालय का है, जिसे देखकर विभाग के कर्मी का भी सिर चकरा गया।
अंचल कार्यालय में किया गया ऑनलाइन आवेदन
दरअसल, कुत्ते के नाम से जाति प्रमाण पत्र पाने के लिए अंचल कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन किया गया है। इस आवेदन में आवेदक का नाम- टॉमी, पिता का नाम-शेरू, माता का नाम- गिनी, ग्राम- पांडे पोखर, ग्राम पंचायत- रौना, वार्ड नंबर-13, अंचल-गुरारू, थाना- कोंच दर्ज किया गया है। तो वहीं, आधार कार्ड का नंबर- 993460458271 डाला गया है। आपक बता दें कि आवेदन में मोबाइल नंबर- 9934604535 का जिक्र है।
आधार कार्ड पर लगी कुत्ते की फोटो
जिसमें पेशा- स्टूडेंट, जाति अनुक्रमांक-113, जन्म तिथि- 14/4/2022 लिखा गया है। साथ हीं आवेदन संख्या- BCCCO/2023/314491 बताई गई है। इस आवेदन में स्वयं शपथ पत्र भी दिया गया है। इसकी सबसे बड़ी खास बात ये है कि इस आवेदन को स्वीकार भी कर लिया गया था। इसके अलावा आधार कार्ड पर कुत्ते की फोटो भी लगी है।
बताते चलें कि यह पूरा मामला बीते गुरुवार से हीं चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले में जानकारी देते हुए गुरारू प्रखंड के अंचल अधिकारी संजीव कुमार त्रिवेदी ने बताया कि दिए गए मोबाइल पर डायल करने से ट्रूकॉलर पर राजा बाबू, गुरारू का नाम आ रहा है। और विभाग इसे किसी की शरारत मान रहा है। उनका यह भी कहना है कि एक ओर जहां सरकार ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करा रही है, तो वहीं शरारती तत्व खिलवाड़ भी कर रहे हैं। फिलहाल मामले में जल्द ही चिह्नित कर शरारत करने वाले पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:Corona Update: फिर बढ़ सकता है कोरोना का प्रकोप