Bihar News: कोचिंग जा रही छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

Bihar News: बिहार(Bihar) के सिवान से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। सुबह-सुबह कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा को एक ट्रक ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक की तलाश कर रही है।
कहां हुआ हादसा
घटना बिहार(Bihar) के सिवान की है। 17 वर्षीय हैप्पी कुमारी सुबह अपने घर से कोचिंग पढ़ने के लिए साइकिल से निकली थी। जैसे ही वह थोड़ा आगे पहुंची तभी एक तेज रफ्तार में आते हुए ट्रक ने लड़की को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। छात्रा की मौत के बाद परिवार के लोगो पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
पहले भी हुआ था ऐसा हादसा
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ऐसी ही एक दुर्घटनाबाराबंकी में भी हुई थी। ये हादसा सफदरगंज थाना क्षेत्र के अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ था। यहां सड़क पार कर रही एक लड़की और महिला को एक ट्रक ने रौंद दिया था जिसके बाद महिला और लड़की की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना में भी ड्राइवर ट्रक समेत फरार हो गया था।
ये भी पढ़ें :जोधपुर मार्ग पर ट्रक और बस आपस में भिड़े, 4 की हुई मौत