Advertisement

Bihar News: टॉपर घोटाले का मुख्य आरोपी, ED के जमीन पर कर रहा था निर्माण कार्य

Bihar News: टॉपर घोटाले का मुख्य आरोपी, ED के जमीन पर कर रहा था निर्माण कार्य

Bihar News: टॉपर घोटाले का मुख्य आरोपी, ED के जमीन पर कर रहा था निर्माण कार्य

Share
Advertisement

Bihar News: बिहार में बहुचर्चित टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपी बच्चा राय के तीनों ठिकानों पर कल ED ने छापेमारी की। वहीं छापेमारी के दौरान ईडी को तकरीबन 3 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है।

Advertisement

शिक्षण संस्थानों से 100 से अधिक दस्तावेज हुए बरामद

गौरतलब है कि ED ने बच्चा राय के वैशाली के भगवानपुर स्थित आवास और शिक्षण संस्थानों पर भी कल छापेमारी की थी। ED के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान करीब तीन करोड़ नगद के अलावा कई स्थानों पर संपत्ति से जुड़े 100 से अधिक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

ED के जमीन पर कर रहा था निर्माण कार्य

बच्चा राय ED द्वारा जप्त उसकी जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य करा रहा था। इस छापेमारी से पहले 24 नवंबर को ईडी के सहायक निदेशक की तरफ से वैशाली जिले के भगवानपुर थाने में बच्चा राय उर्फ अमित कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसमें ईडी ने कहा था कि जिस जमीन को उनकी एजेंसी ने जब्त कर उस पर इससे संबंधित साइन बोर्ड लगाया था। उसे उखाड़ कर वहां पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी।

क्या है 2016 का टॉपर घोटाला?

बता दें कि 2016  में इंटर परीक्षा में रूबी राय नाम की लड़की पूरे राज्य में टॉप कर गई थी। जो बच्चा राय के कॉलेज की थी और उसकी ही बेटी थी। टॉप-10 की सूची में विशुन राय महाविद्यालय के ही अधिकांश छात्र थे। जब इनकी मेघा की जांच की गई तो पता चला कि पैसे लेकर परीक्षा में कॉपी बदलकर और धांधली कर इस संस्थान के छात्र टॉपर बन गए थे।

ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state/madhya-pradesh/mp-next-cm-shivrajs-tweet-created-a-stir-will-he-become-the-king-of-mp-again/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *