Madhya PradeshRajasthanराजनीतिराज्य

भजनलाल को राजस्थान की कमान मिलने पर क्या बोले MP के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की ज़िम्मेदारी भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को दिए जाने पर अपनी पहली टिप्पणी दी है.

Bhajan Lal Sharma के लिए ‘शिवराज’ संदेश

शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, “माननीय श्री भजन लाल शर्मा जी को भाजपा विधायक दल की बैठक में राजस्थान का मुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन एवं आपके नेतृत्‍व में राजस्‍थान प्रगति, विकास तथा जनकल्‍याण के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्‍थापित करेगा.”

शर्मा हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पहली बार सांगानेर से चुनाव जीता है. लेकिन पार्टी ने पहली बार में ही उन्हें मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपने का फ़ैसला किया है जिसे कई राजनीतिक विशेषज्ञ मोहन यादव की तरह चौंकाने वाला फ़ैसला मान रहे हैं.

मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में मिला सरप्राइज

सोमवार को बीजेपी ने मध्य प्रदेश में भी तमाम शीर्ष नेताओं को दरकिनार करते हुए मोहन यादव जैसे नेता को ज़िम्मेदारी सौंपी थी. इसके बाद से ही अटकलें तेज थी कि मध्य प्रदेश की तरह ही राजस्थान में भी बीजेपी सरप्राइज़ एलिमेंट के तौर पर किसी नए चेहरे का ऐलान कर सकती है. आज बीजेपी ने राजस्थान में भी सबको चौंकाते हुए पहली बार विधायक बने शख़्स को मुख्यमंत्री बनाने का फ़ैसला किया है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में बीजेपी की जातियों को साधने की कोशिश, पार्टी ने दिया जवाब

Related Articles

Back to top button