Advertisement

अमित शाह का ममता बनर्जी पर तंज, बोले… ‘मां, माटी, मानुष के नारे को मुल्ला, मौलवी, मदरसा में बदला’

Amit Shah in Bengal

Amit Shah in Bengal

Share
Advertisement

Amit Shah in Bengal: बंगाल में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. वहीं इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जिस नारे के साथ वो सत्ता में आई थीं वो नारा ‘मां, माटी और मानुष’ का था. अब उनका नारा बदलकर ‘मुल्ला, मौलवी, मदरसा’ हो गया है.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं. जैसे ममता अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी, उद्धव ठाकरे अपने बेटे, स्टालिन अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं. तो वहीं सोनिया गांधी, राहुल गांधी को पीएम बनाना चाहती हैं. दूसरी ओर एक गरीब चाय वाले के यहां जन्मे इस देश के नेता मोदी हैं.

अमित शाह ने कहा, ‘ममता बनर्जी मां, माटी, मानुष’ के नारे के साथ सत्ता में आई थीं, लेकिन यह नारा बदल गया है और अब मुल्ला, मौलवी, मदरसा है. उन्होंने दुर्गा विसर्जन की अनुमति देने से इनकार कर दिया, लेकिन रमजान में मुस्लिम कर्मचारियों को छुट्टी दे दी.’

अमित शाह ने कहा, ‘जब INDI गठबंधन शासन कर रहा था तो कश्मीर में स्ट्राइक होती थीं. पीएम मोदी का प्रभाव देखिए, अब PoK में स्ट्राइक होती है. पहले के नारे आजादी, पत्थरबाजी जैसी चीजें हमारी ओर से होती थीं, अब यह सब पीओके में होता है. मणिशंकर अय्यर और फारुख अब्दुल्ला कहते हैं कि PoK की बात मत करो, क्योंकि पाकिस्तान के पास एटम बम है. मैं कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी, ममता दीदी आपको डरना है तो डरिए, लेकिन ये PoK भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे.’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीरामपुर में कहा, .ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी. 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है. जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं. आज POK में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब POK में नारेबाजी होती है. राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये POK भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

वहीं फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि उन्होंने एक मूवी बनाई थी ‘हीरक राजार देशे’. आज होते तो मूवी बनाते ‘हीरक रानी’. उन्होंने ममता को हीरक रानी कहते हुए कहा कि वो संविधान की धज्जियां उड़ाती हैं. यूपीए की 10 साल की सरकार में ये मंत्री रहे. उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये दिए. वहीं मोदी सरकार के दस साल में विकास के लिए बंगाल को 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये दिए गए.

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर तंज… ‘क्या मेरे हाथ का बना खाना खाएंगे’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें