शाहिद अफरीदी ने गाड़े झंडे, जानें पूरी वजह

पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले महीने हुए बड़े उलटफेरों के बाद पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को राष्ट्रीय टीम का अंतरिम चीफ सिलेक्टर बनाया गया था। उनका कार्यकाल न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरा खत्म होने तक सीमित था लेकिन अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरे के बाद भी वह चीफ सिलेक्टर के पद पर बने रहेंगे।
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन नजम सेठी शाहिद अफरीदी के काम से खुश हैं। ऐसे में वह चाहते हैं कि अफरीदी आगे भी यह जिम्मेदारी संभालते रहे।
PCB के एक भरोसेमंद सूत्र के हवाले से PTI की रिपोर्ट में कहा गया है। ‘शाहिद और PCB चेयरमैन नजम सेठी के बीच इसे लेकर बातचीत जारी है। नजम सेठी ने पहले उन्हें अंतरिम चीफ सिलेक्टर बनने के लिए मनाया था , लेकिन अब आगे भी उनके इस पद पर बने रहने की संभावना पर चर्चा की जा रही है. इस साल दो बड़े टूर्नामेंट एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए यह फैसला लिया जा सकता है।’