Achinta Sheuli Gold Medal: भारत को मिला तीसरा गोल्ड, कॉमनवेल्थ गेम्स में अचिंता शुली ने जीता स्वर्ण पदक

Achinta Sheuli Gold Medal
Share

Achinta Sheuli Gold Medal: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय युवा वेटलिफ्टर अचिंत शुली ने इतिहास रच दिया है। 20 साल के अचिंत ने वेटलिफ्टिंग में पुरुषों के 73 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का तीसरा गोल्ड मेडल है। पश्चिम बंगाल के 21 वर्ष के शुली ने स्नैच में 143 किलो वजन उठाया जो कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड हैं। उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 170 किलो समेत कुल 313 किलो वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

कॉमनवेल्थ गेम्स में अचिंता शुली ने जीता स्वर्ण पदक

अचिंत शुली को देश की राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने बधाई दी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक जीतने पर वेटलिफ्टर अचिंता शुली को बधाई दी और कहा- कॉमन वेल्थ गेम्स में स्वर्ण जीतकर और तिरंगा फहराकर अचिंता शुली ने भारत को गौरवान्वित किया है। आपने तुरंत एक प्रयास में विफलता पर काबू पा लिया और लाइनअप में शीर्ष पर पहुंच गए। आप वो चैंपियन हैं जिसने इतिहास रचा है। हार्दिक बधाई! वहीं पीएम ने कहा- खुशी है कि प्रतिभाशाली अचिंता शुली ने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है। वह अपने शांत स्वभाव और तप के लिए जाने जाते हैं। इस खास उपलब्धि के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।

Read Also:- CWG 2022: जेरेमी लालरिनुंगा ने भारत को दिलाया स्वर्ण पदक, वेटलिफ्टिंग में दूसरा गोल्ड

साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले Common Wealth Games 2022 में भारत के नाम एक और गोल्ड मेडल हाथ लगा है। बता दें भारतीय युवा वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कमाल कर दिखाया है। मात्र 19 साल के इस वेटलिफ्टर ने पुरुषों के 67 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। इसी के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स में यह भारत का दूसरा गोल्ड मेडल हो गया है। इसी के साथ लालरिननुंगा का 300 किलोग्राम वजन उठाने का प्रयास कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण दिलाने में सफल रहा। भारत ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 6 मेडल जीते हैं और सभी पदक वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं। भारत ने अब तक तीन गोल्ड मेडल, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *