Advertisement

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक पर कही ये बड़ी बात

Share
Advertisement

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि हमारे पास वर्ल्ड कप का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग अटैक है। हमारे पास 2 बेहतरीन स्पिनर और 3 उम्दा तेज गेंदबाज हैं, जिनके पास इन परिस्थितियों में खेलने का काफी अनुभव है। अगर बल्लेबाज स्कोरबोर्ड पर कुछ रन कम भी लगाते हैं, तो हमें भरोसा रहता है कि गेंदबाज जादू जरूर दिखाएंगे।

Advertisement

टीम अंडर प्रेशर

रोहित ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत को कम से कम 30 रन और बनाने चाहिए थे। अंतिम ओवरों में उम्मीद के मुताबिक तेजी से रन नहीं बने। पर भारतीय गेंदबाजों ने इसकी बखूबी भरपाई कर दी। उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को सही इलाके में गेंदबाजी की, जिस कारण टीम अंडर प्रेशर आ गई।

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का जादू

230 का टारगेट डिफेंड करते हुए भारत ने इंग्लैंड को 34.5 ओवर में 129 पर आउट कर दिया। 100 रन से मैच जीत लिया। भारत के दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के पास हैट्रिक लेने का मौका था। कुलदीप यादव ने बॉल ऑफ द वर्ल्ड कप डालकर जोस बटलर को बोल्ड किया। गेंद ऑफ स्टंप के बाहर टप्पा खाकर 7.2 डिग्री घूमते हुए मिडिल स्टंप के टॉप पर आ लगी।

यह बताता है कि भारतीय गेंदबाज किस कदर इंग्लैंड पर हावी रहे। इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज ढंग से भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। उसकी तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने 46 गेंद पर सबसे ज्यादा 27 रन की पारी खेली।

मोहम्मद शमी ने 7 ओवर में 2 मेडन के साथ 22 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह ने 6.5 ओवर ने 1 मेडन के साथ 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 24 रन देकर 2 अंग्रेज बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। 7 ओवर में 1 मेडन के साथ 16 रन देने वाले रवींद्र जडेजा के हिस्से 1 सफलता आई।

शमी वर्ल्ड कप में सबसे सफल गेंदबाज

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 6 मैच में 3.92 की इकोनॉमी से सबसे ज्यादा 14 विकेट हासिल किए हैं। बुमराह के बाद कुलदीप यादव ने इतने ही मैच में 4.50 की इकोनॉमी से 10 सफलता अर्जित की है। सिर्फ 2 मैच में 4.47 की इकोनॉमी से 9 विकेट चटका कर मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *