Advertisement

मझधार में संभालने वाले विराट, डक आउट होने पर क्यों हुए ट्रोल

Share
Advertisement

आज से साल भर पहले कुछ लोगों के हिसाब से स्वार्थी विराट कोहली ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी। जब से एक अखबार ने लिखा है कि विराट कोहली हर कीमत पर सिर्फ शतक लगाना चाहते हैं, आलोचक विराट कोहली पर टूट पड़े हैं। विराट कोहली को स्वार्थी खिलाड़ी बताकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

Advertisement

क्रिकेट प्रेमी के दिल में 23 अक्टूबर, 2022 तारीख यादगार

अगर 23 अक्टूबर, 2022 की बात करें तो हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के दिल में यह तारीख उम्र भर के लिए उतर गई। 31 रनों पर 4 विकेट गंवा चुका हिंदुस्तान किसी भी सूरत में 160 का टारगेट चेज करता हुआ नजर नहीं आ रहा था। प्रेडिक्शन मीटर बता रहा था कि यहां से पाकिस्तान की जीत की संभावना 85% है और भारत की जीत की उम्मीद केवल 15%। सिर्फ एक खिलाड़ी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण के सामने सीना ठोक कर खड़ा था और विश्वास दे रहा था कि हम कर लेंगे।

नामुमकिन भी मुमकिन करने वाले विराट

आज नामुमकिन भी मुमकिन हो जाएगा। विराट जो भारत की दिवाली काली होने से रोकने के लिए डट गया था। विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर साझेदारी बनाई थी। फिर भी रन रेट काफी ऊपर जा चुका था। भारत को 8 गेंदों पर 28 रन चाहिए थे और सामने था उस इनिंग में पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हारिस रऊफ, स्लोअर बॉल पर डाउन द ग्राउंड सिक्सर.

आज तक क्रिकेट के इतिहास में नहीं खेला

 भीषण दबाव में इससे बड़ा शॉट आज तक क्रिकेट के इतिहास में नहीं खेला गया। इस एक छक्के ने भारत के लिए मुकाबला खोल दिया। ओवर की अंतिम गेंद पर कलाई की जादूगरी और फ्लिक शॉट के बूते फाइन लेग के ऊपर से खूबसूरत छक्का, किसी हिंदी फिल्म का क्लाइमेक्स भी इतना शानदार नहीं हुआ, जैसे अंत की तरफ विराट की बदौलत यह मुकाबला बढ़ चला था।

अंतिम 6 गेंदों पर 16 रन बचे थे और समूचा पाकिस्तान जानता था कि विराट के रहते भारत यहां से मुकाबला हार नहीं सकता। अंतिम ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या के आउट होने से एक पल को डर जरूर लगा लेकिन मालूम था कि विराट संभाल लेगा। मोहम्मद नवाज की चौथी गेंद नो बॉल और डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का! फ्री हिट पर विराट बोल्ड जरूर हुए लेकिन उनकी शानदार रनिंग के बूते टीम इंडिया ने 3 रन बटोर लिए।

क्रिकेट इतिहास में अंडर प्रेशर

अंतिम में जब अश्विन के सिंगल से भारत जीता, तो विराट की प्रतिक्रिया देखने लायक थी। जोश जुनून और शिद्दत 53 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से खेली गई 82* रनों की विराट की पारी सचमुच ऐतिहासिक है। क्रिकेट इतिहास में अंडर प्रेशर शायद ही कभी किसी ने कुछ ऐसा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *