
माही यानी महेंन्द्र सिंह धोनी को देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी प्यार करते हैं। एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला फीफा वर्ल्ड कप में जहां जब ब्राजील और सर्बिया के बीच चल रहे फुटबॉल मैच में एक फैन पीली जर्सी पहनकर स्टेडियम में पहुंच गया।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो पोस्ट किया है। जिसमें एक फैन पीली जर्सी पहने फुटबॉल मैच देखते हुए नजर आ रहा है। फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर इस पल की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘हम जहां भी जाते हैं, हर जगह येलो-येलो ही होता है।’ यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है