IND VS NZ TEST SERIES: भारत के लिए अच्छी ख़बर, मुंबई टेस्ट के लिए फिट हुआ यह खिलाड़ी

Share

नोएडा: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छी ख़बर सामने आई है. मुबंई टेस्ट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा फिट हो गए है. भारत का दूसरा टेस्ट मैच मुंबई में शुक्रवार से शुरू हो रहा है. कानपुर टेस्ट मैच ड्रा होने पर भारत इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.

विराट कोहली की हुई वापसी

इस मैच में भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि गर्दन में दर्द की समस्या को झेलने वाले साहा अब पूरी तरह फिट है. साहा के टेस्ट मैच की पूरी उम्मीद है कप्तान विराट कोहली ने इस बात की जानकारी दी है. बता दे कि टीम में विराट कोहली के आने पर भारत की सीरीज जीतने की उम्मीदों को और बल मिला है.

सही कॉम्बिनेशन खिलाएंगे- कोहली

मीडिया से बातचीत करते हुए कप्तान विराट कोहली का कहना है कि हम सही कॉम्बिनेशन का चुनाव करेंगे. मौसम बदल रहा है कि इसका ध्यान रखते हुए प्लेइंग इलेवन का चुनाव करेंगे. दिन के अंत में आप यह अनुमान नहीं लगा सकते कि पांचों दिन इस तरह की परिस्थिति बनी रहेगी या नहीं. इसलिए, हमें यह देखने की जरूरत है कि किस बॉलिंग कॉम्बिनेशन को खिलाना चाहिए किसको नहीं जो विभिन्न परिस्थितियों का सामना कर सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *