Advertisement

पैरा शूटर रुद्रांश खंडेलवाल ने तोड़ा खेल रत्न विजेता का विश्व रिकॉर्ड, जानें

Share
Advertisement

जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, तब देखना फ़िजूल है कद आसमान का!! यह बात भरतपुर के बजरिया अनाह गेट निवासी 16 साल के रुद्रांश खंडेलवाल पर सटीक बैठती है। उन्होंने साबित कर दिया है कि कुछ कर गुज़रने का जज़्बा हो, तो दिव्यांगता भी आड़े नहीं आ सकती।

Advertisement

रुद्रांश ने वर्ल्ड शूटिंग पैरा गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है। साथ ही, नया विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया। विश्व निशानेबाजी पैरा खेल विश्व कप के पी4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 वर्ग फाइनल में रुद्रांश ने 231.1 अंक बनाकर खेल रत्न विजेता मनीष नारवाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

 रुद्रांश जब 8 साल के थे तो एक शादी समारोह में आतिशबाजी के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए, जिसमें उन्हें अपना एक पैर गवाना पड़ा। लेकिन उन्होंने हार न मानकर पैरा खेलों में एंट्री ली और आज देश के लिए मेडल जीतकर नाम रौशन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *