
KL RAHUL9अगर हार्दिक पांड्या ने छक्का ना जड़ा होता, तो केएल राहुल का शतक बन गया होता। ऑस्ट्रेलिया पर भारत को पहले वर्ल्ड कप मैच में 6 विकेट से मिली जीत के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा गर्म है। केएल राहुल 115 गेंद पर 8 चौकों और 2 छक्कों के साथ 97 रन बनाकर नाबाद रह गए। भारत ने 52 गेंद बाकी रहते 200 रनों का लक्ष्य चेज कर दिया।85
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी
आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं। रनचेज के दौरान भारत का स्कोर 2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 2 रन था। इस वक्त केएल राहुल बल्लेबाजी करने मैदान पर आए। केएल राहुल ने विराट कोहली के साथ मिलकर वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी बना दी। दोनों ने 214 गेंद पर 165 रन जोड़े। विराट कोहली जोस हेजलवुड के 38वें ओवर की चौथी शॉर्ट गेंद पर 85 रन बनाकर कैच आउट हो गए।
KL RAHUL ने संभाली भारत पारी
भारत को 167 पर चौथा झटका लगा और यहां से जीत के लिए 74 गेंद पर 33 रनों की दरकार थी। केएल राहुल 75 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। हेजलवुड के 40वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक पांड्या डाउन द ग्राउंड आए और गेंद को फुलर लेंथ डिलीवरी में तब्दील करते हुए लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का उड़ा दिया। इस ओवर की समाप्ति के बाद केएल राहुल 79 रनों पर थे। 42वें ओवर में भारत को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और केएल राहुल को शतक के लिए 9 रन।
ग्राउंड पर मुस्कुराते रहे KL RAHUL
अगर केएल राहुल चौका जड़ते, तो फिर उनके पास छक्का जड़कर शतक बनाने का मौका होता। पर राहुल ने पैट कमिंस के 42वें ओवर की दूसरी आउटसाइड ऑफ फुलर लेंथ डिलीवरी पर एक्स्ट्राकवर के ऊपर से छक्का उड़ा दिया। भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 195 से 201 हो गया। इस छक्के के साथ भारत 200 रनों के लक्ष्य के पार चला गया। केएल राहुल 115 गेंद पर 8 चौकों और 2 छक्कों के साथ 97 रन बनाकर नाबाद रह गए। गेंद को सीमा रेखा पार 6 रन के लिए जाता हुआ देखकर आश्चर्यचकित राहुल मुस्कुराते हुए ग्राउंड पर बैठ गए।
शतक ना लगा पाने का कोई अफसोस नहीं – KL RAHUL
जब केएल राहुल को उनकी धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, तब उनसे पूछा गया क्या उन्हें शतक चूकने का अफसोस है? इस पर राहुल ने कहा कि मैंने चौका और छक्का जड़कर सेंचुरी पूरा करने का प्लान किया था, पर पहले ही छक्का आ गया और हम जीत गए। मेरे लिए टीम की जीत ज्यादा मायने रखती है। इसलिए मुझे शतक ना लगा पाने का कोई अफसोस नहीं है। अभी वर्ल्ड कप बचा हुआ है और आगे मुझे शतक के और मौके मिलेंगे।
ये भी पढ़ें – World Cup 2023: वर्ल्ड कप में भारत का जीत के साथ आगाज़, कोहली और राहुल ने दिलाई जीत