Advertisement

IPL इतिहास में पहली बार दो भाई बतौर कप्तान आमने-सामने हुए, जहां छोटे भाई ने बड़े भाई को मात दे दी।

Share
Advertisement

आईपीएल 2023 में रविवार को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच  51वां मैच खेला गया. इस मैच में हार्दिक और क्रुणाल पंड्या दोनों ने इतिहास बनाया. दोनों भाई आईपीएल की किसी भी मैच में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मैच में छोटे भाई की टीम बड़े भाई की टीम पर भारी पड़ी.

Advertisement

गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 56 रन से बड़ी जीत हासिल की। इसी के साथ GT ने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 227 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन ही बना सकी। GT के 11 मैच में 16 अंक हो गए हैं। गुजरात की यह आठवीं जीत है। उसे इस सीजन में सिर्फ 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, लखनऊ की 11 मैच में यह पांचवीं हार है। उसे 5 जीत मिली है। 1 मैच में नतीजा नहीं निकला है। लखनऊ के 11 अंक हैं और वह तीसरे पायदान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *