क्राइमराज्य

“आपके घर में भूत है, सबको मार डालेगी वो…” कहकर नौकरानी ले उड़ी सारे गहने

महाराष्ट्र के डोंबिवली में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है। डोंबिवली में एक बुजुर्ग के साथ ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला पर आरोप है कि उसने बुजुर्ग को उसके घर में जादूटोना और बाधाएं होने की बात कहकर घर के सारे गहने सहित सामान पार कर दिया।  

जानकारी के मुताबिक, डोंबिवली के मानपाड़ा में रहने वाले बुजुर्ग की पत्नी का निधन हो चुका है और उसका बेटा विदेश में रहता है। बुजुर्ग घर में अकेले रहता है और उसने तृषा नाम की महिला को घर में खाना बनाने के काम पर रखा था।

महिला जब घर में काम करने आई तो उसने बुजुर्ग को कहा कि तुम्हारे घर में आत्मा घूम रही है और वो तुम्हें मार डालेगी। इसके बाद महिला ने बुजुर्ग से पहले सोने-चांदी के जेवरात मांगे फिर महिला ने कहा कि मैं मंत्र-तंत्र से तुम्हारी परेशानी दूर कर दूंगी।

ठगे जाने का अहसास होने पर की शिकायत

महिला की बातों में आकर बुजुर्ग दूसरे घर में कुछ दिनों के लिए रहने गया और जब वापस आया तो उसे खुद को ठगे जाने का अहसास हुआ। बुजुर्ग ने तुरंत मानपाड़ा थाना में पहुंचकर शिकायत की।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर सारा सामान जब्त कर लिया। वहीं पुलिस ने महिला के पास से जेवरात, घर के सामान सहित 5 लाख 87 हजार 700 रुपये का सामान बरामद किया है।

Related Articles

Back to top button