विश्वकप हार पर राजनीतिः सम्राट बोले, ‘बिल्कुल, अशुभ हैं नरेंद्र मोदी लेकिन…’

Samrat Counter attack on Lalu

Samrat Counter attack on Lalu

Share

Samrat Counter attack on Lalu: क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 में भारत की हार के बाद राजनीतिक बयानबाजी जोरों पर है। इस मामले में विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर है। वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी इस पर बयान जारी किया था। उन्होंने अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था। अब लालू प्रसाद यादव के बयान पर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है।

Samrat Counter attack on Lalu: लालू प्रसाद के बयान पर किया पलटवार

लालू प्रसाद यादव के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कल लालू प्रसाद का एक बयान आया था कि नरेंद्र मोदी अशुभ हैं। सम्राट ने कहा, बिल्कुल अशुभ हैं लेकिन किस के लिए…। इंडी गठबंधन के लिए अशुभ हैं।

Samrat Counter attack on Lalu: ‘इंडी गठबंधन के लिए राजनीतिक तौर पर काल हैं मोदी’

वह बोले, इंडी गंठबंधन के लिए जब तक नरेंद्र मोदी राजनीति में हैं तो उनके लिए राजनीतिक तौर पर काल के रूप में खड़े रहेंगे। यदि इस देश को फिर से श्रेष्ठ बनाना है तो नरेंद्र मोदी की सरकार बनाना है।

क्या कहा था लालू प्रसाद यादव ने

दरअसल लालू प्रसाद यादव ने भारत की विश्वकप फाइनल में हार पर कहा था कि यह हार दुर्भाग्यपूर्ण है। नरेंद्र मोदी अशुभ आदमी हैं। उनकी वजह से भारतीय टीम हारी। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात भी लालू ने कहा था कि मोदी सरकार नहीं देगी तो मोदी सरकार को हटा तो रहे हैं।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: लखीसराय गोलीकांडः पुलिस एक्शन लेती तो नहीं होती घटना- विजय सिन्हा

अन्य खबरें