संभल हिंसा की जांच के लिए पहुंचा न्यायिक जांच आयोग, आज दर्ज करेगी बयान

Sambhal

Sambhal

Share

Sambhal : संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग की टीम मुरादाबाद पहुंची। आयोग के सदस्य संभल जाकर लोगों के बयान लेंगे और हिंसा स्थल का निरीक्षण भी करेंगे।

24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए सरकार की तरफ से गठित न्यायिक जांच आयोग की टीम सोमवार को मुरादाबाद पहुंच गई। आयोग की टीम के तीनों सदस्य मंगलवार को संभल पहुंच कर लोगों के बयान लेंगे। टीम के सदस्य हिंसा स्थल का निरीक्षण भी करेंगे। इस न्यायिक जांच आयोग की अध्यक्षता रिटायर्ड न्यायाधीश देवेंद्र अरोड़ा कर रहे हैं।

एक बार फिर मुरादाबाद पहुंचे हैं

वहीं उनके साथ पूर्व डीजीपी एके जैन और रिटायर्ड अपर मुख्य सचिव अमित मोहन आयोग के सदस्य हैं। यूपी के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बीते 24 नवंबर को हिंसा हुई थी। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद शासन ने तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था। इस जांच आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड न्यायाधीश देवेंद्र अरोड़ा और सदस्य एके जैन इसके पहले तीस नवंबर को मुरादाबाद आए थे। एक दिसंबर को दोनों सदस्य संभल जाकर हिंसा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किए थे। उस समय आयोग के तीसरे सदस्य अमित मोहन नहीं पहुंचे थे। बीते सोमवार देर शाम आयोग के तीन सदस्य एक बार फिर मुरादाबाद पहुंचे हैं।

टीम के समक्ष दर्ज करा सकता

यहां कमिश्नर आंजनेय सिंह और डीआईजी मुनिराज ने सर्किट हाउस पर पहुंच कर उनका औपचारिक स्वागत किया। मिली जानकारी के मुताबिक आज यानी मंगलवार को टीम संभल पहुंचेगी। संभल में हिंसा के बारे में कोई भी व्यक्ति शपथपत्र के साथ अपने बयान टीम के समक्ष दर्ज करा सकता है। इसके लिए आयोग ने विज्ञप्ती जारी किया है और लोगों को आमंत्रित भी किया है। क्षेत्र के लोग, मृतकों के परिवार व घायल और उनके परिजन, पुलिसकर्मी और संबंधित अधिकारी आयोग के समक्ष अपने बयान करा सकते हैं। आयोग की टीम एक बार फिर घटना स्थल का निरीक्षण भी कर सकती है।

यह भी पढ़ें : हर प्रोजेक्ट्स के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त हों, सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *