UP News : बांग्लादेश अयोध्या-संभल में जो हुआ, इन तीनों का डीएनए एक जैसा है, सीएम योगी का बड़ा बयान
UP News : अयोध्या में राम कथा पार्क में रामायण मेला का उद्घाटन करने के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि कोई यह सोचता है कि ये चीजें बांग्लादेश में हो रही हैं, तो गलतफहमी में मत रहना। यहां भी इसी तरह के उपद्रवी हैं जो सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न और एकता को तोड़ना चाहते हैं। यहां कुछ लोग उनके लिए पहले से खड़े हैं।
डीएनए एक जैसा
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को संभल घटना की तुलना बांग्लादेश से की। सीएम ने कहा कि आज से 500 साल पहले बाबर के एक आदमी ने जो काम अयोध्या में किया, वही चीज संभल में हुई और यही काम बांग्लादेश में हो रहा है। तीनों की प्रकृति एवं डीएनए एक जैसा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘यदि कोई यह सोचता है कि ये चीजें बांग्लादेश में हो रही हैं, तो गलतफहमी में मत रहना।
यहां भी इसी तरह के उपद्रवी हैं जो सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न और एकता को तोड़ना चाहते हैं। यहां कुछ लोग उनके लिए पहले से खड़े हैं। आपको बांट कर काटने और कटवाने का पूरा इंतजाम भी कर रहे हैं। ये बांटने वाले लोग ऐसे हैं जिन्होंने तमाम देशों में पॉपर्टी खरीद कर रखी हुई है। यहां संकट आएगा तो वहां भाग जाएंगे। दूसरों को यहां मरने के लिए छोड़ देंगे।
खर्च उन्हीं उपद्रवियों से वसूला जाए
बुधवार को अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में सीएम ने कहा कि अराजकता फैलाने वाले किसी भी बदमाश को छोड़ा ना जाए और जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया है, उसे वापस ठीक कराने का खर्च उन्हीं उपद्रवियों से वसूला जाए। इस बयान के मुताबिक, कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर हो, अलीगढ़ हो या संभल अथवा कोई अन्य जनपद, अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती। सीएम ने कहा कि अराजकता फैलाने वालों को चिह्नित कर उनके पोस्टर लगाए जाएं और एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए।
सड़क सभी के लिए है
सार्वजनिक स्थान पर हुए अतिक्रमण के मुद्दे पर कहा कि हर किसी को यह समझना चाहिए कि सड़क सभी के लिए है। निर्माण सामग्री रखने, निजी वाहन खड़ा करने, दुकान बनाने के लिए सार्वजनिक स्थल का उपयोग नहीं करने दिया जाएगा। जिलों में राजस्व वादों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्पूर्ण समाधान दिवस और थाना दिवस में आने वाले मामलों और आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाइन पर जनता से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर असंतोषजनक प्रदर्शन करने वाले सभी विभागों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, तहसीलों, रेंज, थानों से स्पष्टीकरण मांगने के आदेश दिए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी गरीब के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। जनता से जुड़े विभागों के अधिकारी तय समय पर जनता से जरूर मिलें और प्रत्येक विभाग में जनसुनवाई को प्राथमिकता दी जाए। बैठक में सभी मंडलायुक्त, पुलिस जोन एडीजी, जिलाधिकारी, पुलिज़ रेंज आईजी, पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : UP : उन्नाव रेप कांड में कुलदीप सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, दो हफ्ते की मिली अंतरिम जमानत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप