Aligarh: मैक्स पिकअप और छोटा हाथी की आमने-सामने भिड़ंत, चार घायल

Share

अलीगढ़(Aligarh) में तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार तेज रफ्तार के कारण एक भी दिन ऐसा खाली नहीं जा रहा है कि जिसके कारण एक्सीडेंट नहीं हो रहे हो। इन पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन को कोई ना कोई ठोस कदम उठाना ही पड़ेगा जिससे की हादसे को रोका जा सके।

ऐसे हुआ हादसा

ऐसा ही मामला थाना बंडा क्षेत्र के पहाड़ीपुर गांव में देखने को मिला है। यहां पर मैक्स पिकअप तथा छोटे हाथी में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत होने पर चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर चीख-पुकार होने पर वहां मौजूद व्यक्तियों ने थाना बरला क्षेत्र की घटना की जानकारी बरला पुलिस को दी गई। बरला पुलिस ने आनन-फानन में मौके पर पहुंच तथा 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा में भर्ती कराया गया तो वहीं पर घायल व्यक्तियों के परिवार वालों को थाना बरला पुलिस ने जानकारी दी। जानकारी देने पर घायल व्यक्तियों के परिवार जन स्वास्थ्य केंद्र छर्रा पहुंचे तथा छर्रा पहुंचने पर और गंभीर हालत देखते हुए उनको अलीगढ़ के जेएन मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है।

वहीं पीड़ित परिवार के परिवार ने बताया कि यह हादसा थाना बरला क्षेत्र के पार्टी पुर गांव में हुआ है। नदी पार करके तो वहां पर हम लोगों ने 108 पर फोन कर एंबुलेंस को बुलाया तथा पुलिस को भी इसकी जानकारी दी एवं 108 एंबुलेंस की मदद से हमें सीएससी छर्रा भेजा गया। जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से मैक्स में एक्सीडेंट होने के बाद घायल हो गए।

अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Aligarh: नहर किनारे मिला दिव्यांग युवक का शव, चार दिन पहले हुआ था गायब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें