GANGA FLOTING RESTAURANT: वो तैरने को बना था, अब किनारे पर है

GANGA FLOTING RESTAURANT
पटना(PATNA) में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एमवी गंगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। ये सिर्फ एक उद्घाटन नहीं बल्कि तेजस्वी का ड्रीम प्रोजेक्ट था। तीन करोड़ की लागत के इस क्रूज में 100 यात्रियों को बिठाने की क्षमता थी। 2023 में शुरू हुआ यह प्रोजक्ट अपने परवान चढ़ा लेकिन फिलहाल ये प्रोजेक्ट ढलान पर है। हालत यह कि अब इसे चलाने के लिए डीजल का पैसा निकालना भी मुश्किल हो रहा है।
डीजल का पैसा निकालना भी मुश्किल
पर्यटन विभाग के अनुसार इसका उद्देश्य था कि लोग इसमें गंगा नदी को देखते-देखते स्वादिष्ट खाने का भी लुत्फ उठा सकें। इसे 2 फ्लोर का बनाया गया। यह क्रूज पटना के गांधी घाट से शुरू होकर पटना के कई घाटों से गुजरते हुए 4 किलोमीटर की दूरी तय करता है। क्रूज के मैनेजर ने बताया कि अभी लोग कम आ रहे हैं। इसलिए इसे दिनभर में बस शाम को एक बार चलाते हैं। लोग इतनी कम संख्या में आते हैं कि कभी कभी डीजल का पैसा निकलना भी मुश्किल हो जाता है।
किराया भी घटाया
लोगों को आकर्षित करने के लिए इसकी कीमत भी कम कर दी गई है। पहले जहां सफर के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपये लगते थे अब सिर्फ 200 रुपये लिए जा रहे हैं। उम्मीद है कि त्योहारों पर लोगों की संख्या बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें:पुराने रंग में राजद सुप्रीमो लालू प्रसादः लिया लौंडा नाच का आनंद