आरोपः पुलिस में नौकरी लगते ही पत्नी ने मांगा पति से तलाक

Divorce Case in Begusarai
Divorce Case in Begusarai: बिहार के बेगूसराय में पति-पत्नी के बीच तलाक का एक अजीब मामला सामने आया है. पति का आरोप है कि उसने नौकरी कर पत्नी को पढ़ाया और जब उसकी नौकरी लग गई तो वह तलाक मांगने लगी. दोनों की शादी को 11 हो चुके हैं.
मामले में पति का कहना है कि शादी के बाद जब पत्नी ने पढ़ने की इच्छा जाहिर की तो पति ने उसे इस बात की पूरी छूट दी. वह एक धर्मकांटे पर नौकरी कर पत्नी की पढ़ाई और घर खर्च उठाता था. अब पत्नी की बिहार पुलिस में नौकरी लग गई है. वह अब तलाक मांग रही है. बताया गया कि पति ने अपनी पत्नी को खूब मनाने की कोशिश की लेकिन पत्नी नहीं मानी.
मामला बेगूसराय के डरहा गांव का बताया जा रहा है. यहां के निवासी विजय कुमार ने बताया कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा गांव निवासी रोशनी नाम की युवती से उसकी शादी 15 जून 2013 में हुई थी. शादी के बाद रोशनी ने पढ़ने की इच्छा जाहिर की. इस पर विजय ने उसे पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया और उसकी पढ़ाई और घर खर्च उठाने के लिए एक धर्मकांटे पर नौकरी करने लगा. अक्टूबर 2022 में रोशनी की बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर बहाली हुई.
आरोप है कि इस बीच ट्रेनिंग के दौरान रोशनी ने धीरे-धीरे विजय से फोन पर बात करना कम कर दिया. फिर उसने अचानक साथ न रहने की बात कही तो विजय के पैरों तले जमीन खिसक गई. विजय के अनुसार उसने रोशनी को मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी.
बताया गया कि तलाक के चलते रोशनी अपने पिता और भाई के साथ पति के गांव पहुंची. वहां विजय पर तलाक के लिए दबाव बनाया. वहीं विजय रोशनी को मनाने की कोशिश करता रहा. काफी देर तक इस मुद्दे पर कहासुनी हुई. शोर सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. रोशनी और उसके परिजन गांव से जाने लगे तो विजय और उसके परिजनों ने रोशनी को रोका. मामले की जानकारी पर स्थानीय पुलिस वहां पहुंची. अब पुलिस पति-पत्नी को अपने साथ थाने ले आई है. यहां दोनों में सुलह कराने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Bihar: जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर को ऐसा बयान क्यों देना पड़ा? : मीसा भारती
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप