Odisha: अवैध पटाखा निर्माण यूनिट में ब्लास्ट, 4 की मौत, 4 घायल

Odisha Blast News
Odisha: सोमवार को ओडिशा के खुर्दा जिले में एक अवैध पटाखा निर्माण यूनिट में एक बड़ा विस्फोट हो गया। जानकारी मिली है कि इसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है। साथ ही चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। रिपोर्ट्स की मानें तो ये घटना टांगी थाना क्षेत्र के भुसंदपुर गांव के पास की है।
ये विस्फोट उस समय हुआ, जब यूनिट में डोला उत्सव के लिए पटाखे बनाए जा रहे थे। आपको बता दें कि ये होली के दौरान मनाया जाता है। खब़र लिखने तक विस्फोट के सही कारण का पता नहीं चल पाया है।
खुर्दा के कलेक्टर के. सुदर्शन चक्रवर्ती ने कहा कि सुबह करीब 10:45 बजे सूचना मिली थी कि यूनिट में ब्लास्ट हुआ है। इसके बाद स्थानीय पुलिस और अग्निशमन सेवा के कर्मी मौके पर पहुंचे। हादसे में चार घायलों को बचाया गया है। उन्हें जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) भेजा गया है।
कलेक्टर ने कहा, “पटाखा इकाई अवैध रूप से चल रही थी। इसके लिए कोई लाइसेंस जारी नहीं किया गया था। हम घटना की जांच करेंगे और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।” उन्होंने यह भी बताया कि मृतकों में से केवल एक की शिनाख्त हो सकी है जबकि अन्य की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
इस बीच, खुर्दा अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि गंभीर रूप से झुलसे दो घायलों को एम्स भुवनेश्वर रेफर किया गया है।