बीजेपी बिजनेस करती है, राजनीति नहीं : दिग्विजय सिंह

Madhya Pradesh : निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान के चुनावी परिणाम आएंगे। इस बीच, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि कल हमें पता चल जाएगा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहां खड़े हैं? हम 130 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। बीजेपी बिजनेस करती है, राजनीति नहीं।
बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ बनाएगी सरकार
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि हमें पूरा विश्वास है कि कल मतगणना के बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। बस 24 घंटे इंतजार करें, नतीजे हमारे सामने होंगे।
गौरव गोगोई ने क्या कहा?
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने 5 विधानसभा चुनावों की मतगणना को लेकर कहा है कि मेरा मानना है कि 5 राज्यों के चुनाव से इंडिया गठबंधन को काफी ताकत मिली है। कल का दिन इंडिया गठबंधन के लिए अहम होगा। कल के चुनाव नतीजे के बाद हमें और गति मिलेगी। गठबंधन को अपने भविष्य की राह के लिए तैयार रहना होगा।
भूपेश बघेल ने पीएम को लिखा पत्र
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, एपीके, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यूआरएल आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
135 सीटों के साथ बनाएंगे सरकार
राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी की जीत को लेकर कहा कि कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है। बीजेपी 135 सीटों के साथ सरकार बनाएगी। पीएम के प्रति लोगों में अटूट विश्वास था। जनता में कांग्रेस के प्रति गुस्सा भी था। कांग्रेस की विदाई तय है।
यह भी पढ़ें – Bihar News: ससुराल आए दामाद की हत्या, खेत में गाड़ा शव