गुजरात : गांधीनगर में बड़ा हादसा, गणपति प्रतिमा विसर्जन के दौरान दस लोग डूबे, आठ की मौत

Deaths due to drowning
Share

Deaths due to drowning : गुजरात की राजधानी गांधीनगर में शुक्रवार को एक दुखद हादसा हुआ। देहगाम तहसील के वासणा सोगठी गांव के पास मेश्वो नदी में गणपति विसर्जन के दौरान 10 लोग डूब गए। इनमें से आठ लोगों की मौत हो गई है और बाकी दो की तलाश अभी जारी है।

पिछले छह दिनों में हो चुकी चार घटनाएं

गुजरात में पिछले छह दिनों में गणपति विसर्जन के दौरान डूबने की यह चौथी घटना है, जिसमें अब तक कुल 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले पाटण में चार, नडियाद में दो और जूनागढ़ में एक युवक की मौत हो चुकी है।

लोगों को डूबता देख अन्य लोगों ने मचाया था शोर

देहगाम तहसील के वासणा सोगठी गांव से मेश्वो नदी गुजरती है। शुक्रवार को गणपति विसर्जन के बाद कुछ युवक नदी के पास बने चेक डैम में नहाने लगे। अचानक सभी 10 युवक डूबने लगे। घटनास्थल पर मौजूद अन्य युवकों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।

आठ शव नदी से निकाले गए

फायर ब्रिगेड और स्थानीय गोताखोरों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। दो घंटे की मेहनत के बाद आठ शव नदी से बाहर निकाले गए, जिनकी पुष्टि अस्पताल में मौत के रूप में की गई। गोताखोर अभी भी बाकी दो युवकों की खोज में लगे हैं।

गांव में शोक की लहर

घटना की जानकारी मिलते ही गांधीनगर से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है और गांव में गहरी शोक की लहर फैल गई है। गणपति उत्सव के दिन हुई इस त्रासदी ने गांव के माहौल को गमगीन कर दिया है।

यह भी पढ़ें : Bihar : भागलपुर को मिलेगी वंदे भारत ट्रेन, हुआ ट्रायल रन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *