UP के बलिया में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत और कई घायल

road accident in ballia news in hindi

road accident in ballia news in hindi

Share

Ballia: यूपी के बलिया  से भीषण सड़क हादसे की ख़बर सामने आ रही है। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

छह लोगों की मौके पर हुई मौत

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कमांडर जीप और पिकअप गाड़ी के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर हुई जिसमें कमांडर जीप में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें, इस घटना में आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे के सभी घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/national/crowd-did-shameful-act-with-a-woman-in-pakistan-created-ruckus-after-seeing-her-kurta-news-in-hindi/

किसी समारोह से घर लौट रहे थे पीड़ित

वहीं बलिया के एसपी, देव रंजन वर्मा का कहना है, “बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुबह लगभग 3 से 3:30 बजे दो कारों और एक पिकअप ट्रक के बीच दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी पीड़ित एक कार से किसी समारोह में शिरकत करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका आगे का इलाज चल रहा है।”

यह घटना बलिया जिले के बैरिया के दुबे छपरा की है

वहीं पुलिस के मुताबिक जहां चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं चार अन्य घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर किया गया। साथ ही पुलिस ने ये भी बताया कि घटना बलिया जिले के बैरिया के दुबे छपरा की है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर