
Rajasthan News : राजस्थान सरकार ने दिवाली से पहले कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के कार्मिकों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (डीए) में 3 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी है. इसके तहत सातवें वेतनमान के अनुसार डीए 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दिया गया है. यह वृद्धि 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी, जिससे कर्मचारियों और पेंशनर्स को पिछली अवधि का एरियर भी मिलेगा.
आठ लाख कर्मचारियों को होगा फायदा
इस फैसले से करीब 8 लाख राज्य कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभ होगा. पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी इस वृद्धि का फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए इसे कर्मचारियों और पेंशनर्स के हित में संवेदनशील निर्णय बताया.
बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अक्टूबर 2025 के वेतन में नकद भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक का एरियर उनके सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा होगा. पेंशनधारियों को भी इस अवधि के लिए नकद महंगाई राहत दी जाएगी.
सरकार पर पड़ेगा 1230 करोड़ रूपए का वार्षिक वित्तीय भार
इस निर्णय से राज्य सरकार पर लगभग 1230 करोड़ रुपए का वार्षिक वित्तीय भार आएगा. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा डीए में वृद्धि के बाद राजस्थान सरकार ने बिना विलंब किए इसे लागू किया है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस कदम से कर्मचारियों और पेंशनर्स को आर्थिक राहत मिलेगी और दिवाली का त्यौहार उनके लिए और भी खुशी लेकर आएगा.
यह भी पढ़ें : पूर्णिया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान शुरू, इंडिगो ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन होगी पहली उड़ान…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप