राजस्थान विधानसभा चुनाव : 5 साल में करोड़पति से अरबपति हुईं ये महारानी

Share

राजस्थान विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार जोरों पर है. कांग्रेस और BJP ने अपने अधिकांश प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित कर दी है. लिस्ट की घोषणा होने के बाद से उम्मीदवार प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. इसके साथ ही कई उम्मीदवारों ने नामांकन भी दाखिल करना शुरू कर दिया है.

नामांकन दाखिल करने वाले नेताओं में एक नाम की चर्चा इन दिनों जोरों शोरों से हो रही है. नामांकन में दिए ब्यौरे के अनुसार पिछले चुनाव में वो करोड़पति थी और 5 साल बाद वो अरबपति बन गई है.

राजस्थान विधानसभा चुनाव : कितनी है सिद्धि कुमारी की संपत्ति ?

राजस्थान के बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से प्रत्याशी सिद्धि कुमारी को लेकर दिलचस्प जानकारी सामने आई है. नामांकन में बताए विवरण के अनुसार अब वे अरबपति बन गईं हैं. 2018 में दिए गए हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 8.89 करोड़ रुपये थी, जो इस बार बढ़कर 1.11 अरब रुपये हो गई.

राजस्थान विधानसभा चुनाव : जाने कैसे अरबपति बनीं सिद्धि कुमारी ?

आपको बता दें कि सिद्धि कुमारी, बीकानेर राजघराने की पूर्व महारानी है. उनकी मां सुशीला कुमारी की मौत के बाद उनकी सम्पत्ति का बड़ा हिस्सा सिद्धि कुमारी को मिला था. अपनी मां की संपत्ति के हिस्से में से सिद्धि कुमारी को 80 करोड़ रूपये से ज्यादा की संपत्ति मिली थी.

इसी वजह से 5 साल में उनकी अचल संपत्ति 30 लाख से बढ़कर 85.78 करोड़ रुपये हो गई. जबकि वर्तमान में सिद्धि कुमारी के पास 16.52 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है जो 2018 में 3.67 करोड़ रुपये थी.

राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होने हैं, 3 दिसंबर को चुनावी परिणाम सबके सामने होगा. 3 दिसंबर का दिन तय करेगा किसकी होगी पट और किसका होगा किंग…क्योंकि 24 के किंगमेकर में राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

ये भी पढ़ें- एल्विश यादव का बयान, मेनका गांधी पर मानहानि का केस करूंगा, माफ़ी मांगने के लिए रहे तैयार