Rahul Gandhi In Wayanad: वायनाड जाने के लिए रवाना हुए राहुल-प्रियंका गांधी, लैंडस्लाइड पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

Rahul Gandhi In Wayanad: वायनाड जाने के लिए रवाना हुए राहुल-प्रियंका, लैंडस्लाइड पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
Rahul Gandhi in Wayanad: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को वायनाड का दौरा करेंगे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज वायनाड दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं. वायनाड में हुए लैंडस्लाइड के कारण 170 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वायनाड पहुंचते ही सबसे पहले भूस्खलन पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले दोनों नेता बुधवार को वायनाड आने वाले थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से उन्हें अपना यह कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा. वायनाड जिले में मेप्पडी के पास भारी बारिश के कारण विभिन्न पहाड़ी इलाकों में मंगलवार सुबह लैंडस्लाइड हुआ. जिसके चपेट में आने से 158 लोगों की मौत हो गई है.
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने साधा निशाना
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी पर कटाक्ष किया था। शहजाद पूनावाला ने कहा कि इन्हें जब सीट चाहिए, वोट चाहिए तो दक्षिण भारत याद आएगा, केरल और वायनाड याद आएगा। भाई जब अमेठी से जीत नहीं पाए तो वायनाड चले गए। चुनाव लड़ने के लिए बहन को वायनाड भेज दिया। लेकिन, आज जब वायनाड, केरल को आप की जरूरत है तो आंख मूंद कर दूसरी तरफ देख रहे हैं।
राहुल गांधी ने दी सफाई
वहीं, राहुल गांधी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, प्रियंका और मैं कल भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने के लिए वायनाड जाने वाले थे। हालांकि, लगातार बारिश और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण हमें अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया कि हम विमान से उतर नहीं पाएंगे। मैं वायनाड के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम जल्द से जल्द वहां जाएंगे। इस बीच, हम स्थिति पर बारीकी से नजर रखेंगे और सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे।
ये भी पढ़ें- Weather News: दिल्ली-NCR और पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप