Punjabराज्य

पंजाब में भ्रष्ट कानूनगो पर कड़ी कार्यवाई, शाहकोट में रिश्वत लेते गिरफ्तार

Punjab Anti Corruption : पंजाब में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के अंतर्गत एक और बड़ा मामला सामने आया है. राज्य के विजीलैंस ब्यूरो ने बुधवार को जालंधर जिले की तहसील शाहकोट में तैनात कानूनगो जतिंदर सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी पर आरोप है कि उसने जमीन के इंतकाल दर्ज करने के बदले रिश्वत की मांग की थी.

मुख्यमंत्री की एंटी करप्शन हेल्पलाइन से हुआ मामला उजागर

विजीलैंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब लुधियाना निवासी एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी कानूनगो ने उसके एक पारिवारिक सदस्य की ज़मीन का इंतकाल दर्ज करने के एवज में उससे 6000 रूपए की रिश्वत की मांग की थी.

शिकायतकर्ता ने विजीलैंस अधिकारियों से संपर्क कर इस बात की पुष्टि की कि पहले ही आरोपी ने 2000 रूपए की रिश्वत वसूल ली थी, जबकि शेष राशि की मांग अभी बाकी थी.


फौरन हुई गिरफ्तारी

विजीलैंस ब्यूरो ने शिकायत की जांच की और पाया कि आरोपों में सच्चाई है. जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी कानूनगो जतिंदर सिंह ने वास्तव में ₹6000 की रिश्वत मांगी थी और ₹2000 पहले ही ले चुका था. प्रमाणों की पुष्टि के बाद विजीलैंस की टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा.


भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज

प्रवक्ता ने बताया कि कानूनगो जतिंदर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है और गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा. विजीलैंस ब्यूरो ने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले की विस्तृत जांच अभी जारी है और आवश्यकता पड़ने पर और लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जाएगी.


विजीलैंस ब्यूरो की भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त नीति

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है. मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन के माध्यम से आम नागरिकों को सीधे सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाने का मंच दिया गया है. इस मामले में भी हेल्पलाइन के ज़रिए शिकायत आने पर त्वरित कार्रवाई कर एक बड़ा संदेश दिया गया है कि भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार का महिलाओं को मुफ्त बस सेवा का तोहफा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button