केंद्र सरकार का फैसला – पराली जलाने पर अब देना होगा दोगुना जुर्माना

Pollution
Pollution: सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण की समस्या पर नाराजगी जाहिर की है। केंद्र ने भी पराली की समस्या के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का फैसला किया है। जिसके चलते केंद्र ने पराली जलाने पर लगने वाले जुर्माने को दोगुना कर दिया। आपको बता दें कि पराली जलाने पर अब 30 हजार रुपये तक जुर्माना देना होगा।
बताया जा रहा है कि दो एकड़ से कम जमीन की पराली जलाने पर जुर्माने की राशि पांच हजार रुपये रहेगी। मगर, दो से पांच एकड़ जमीन पर यह जुर्माना बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है। तो वहीं, पांच एकड़ से ज्यादा जमीन पर पराली जलाने पर जुर्माने की राशि बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दी गई है।
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने के आखिरी में पराली जलाने से प्रभावित राज्य सरकारों को कम जुर्माने के लिए फटकार लगाई थी। जिसके बाद केंद्र सरकार ने जुर्माने की राशि बढ़ा दी है।
ख़बर अपडेट की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharashtra Election: उद्धव ठाकरे ने जारी किया शिवसेना का ‘वचननामा’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप