Advertisement

Mimicry Row:’राहुल गांधी अब अपनी नानी के घर इटली चले जाएं’, मिमिक्री विवाद पर भाजपा सांसद का प्रहार

rahul gandhi should go to his grandmother house italy
Share

Mimicry Row

Advertisement

उपराष्ट्रपति के खिलाफ की गई मिमिक्री(Mimicry Row) का मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। अब तक इस मामले में TMC सांसद कल्याण बनर्जी समेत तमाम विपक्षी दलों द्वारा अपनी सफाई पेश की जा चुकी है। वहीं अब इस मामले पर सत्ता पक्ष के सभी नेता विपक्ष पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Advertisement

भाजपा सांसद का राहुल गांधी पर वार

मिमिक्री मामले में भाजपा सांसद  राजकुमार चाहर  ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि जब निलंबित सांसद परिसर के अंदर यह कृत्य कर रहे थे, तब वहां राहुल गांधी भी मौजूद थे। कल्याण बनर्जी जब यह कर रहे थे तब उन्हें रोकने की बजाय उन्होंने इसकी वीडियो बनाई। सांसद राजकुमार सांसद ने अपनी बात में आगे कहा कि  मैंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन उनके जैसा बेहुदा और बेशर्म नेता नहीं देखा है।

उपराष्ट्रपति के अपमान करने का किया पाप

भाजपा सांसद ने अपनी बात में आगे कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस के बारे में आज पूरा देश जान चुका है। इन्हें कोई पसंद नहीं कर रहा है। इसलिये अब यह नफरत की राजनीति पर उतर आये हैं। इसी दौरान उन्होनें कहा कि इन लोगों ने उपराष्ट्रपति का अपमान करने का पाप किया है। सांसद ने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति अब खत्म हो चुकी है। अब इन्हें बार-बार लॉन्च नहीं करना चाहिए।

अपनी नानी के घर इटली चले जाएं

अपने इस बयान में भाजपा सांसद ने कहा कि मेरी राहुल गांधी से एक सलाह है कि वह अब यहां से अपनी नानी के घर इटली चले जाएं और वहीं जाकर कुछ काम करें। क्योंकि यहां की जनता ने उनका असली चेहरा देख लिया है और अब उनके झांसे में कोई आने वाला नहीं है। बता दें कि सांसदों के निंलबन को लेकर अब तक यह मामला काफी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। पक्ष से लेकर विपक्ष तक इस मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े:Indian Politics: ECI ने Political Party के नेताओं को “अपमानजनक शब्दों” से बचने की सलाह दी

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *