Lok Sabha Election 2024: PM मोदी करेंगे धुआंधार प्रचार, 4-4 रैलियों को करेंगे संबोधित

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: देश में शुक्रवार को आम चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया। अब सभी राजनीतिक दल जोर शोर से तीसरे चरण की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी पांच जिलों में सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे और बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे।
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अप्रैल को कर्नाटक में, सुबह 11 बजे बेलगावी में, दोपहर 1 बजे उत्तर कन्नड़ में, दोपहर 3 बजे दावणगेरे में और शाम 5 बजे बल्लारी में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे। यानि कुल मिलाकर रविवार को पीएम मोदी कर्नाटक में चार जनसभाएं करेंगे। इसके बाद अगले दिन 29 अप्रैल को प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे एक सार्वजनिक बैठक में भाग लेने के लिए बागलकोट जाएंगे।
कर्नाटक में 7 मई को होगा 14 सीटों पर चुनाव
कर्नाटक में 14 सीटें जिन पर 7 मई को मतदान होगा। इसमें बागलकोट, बेलगाम, बीदर, बीजापुर, चिक्कोडी, दावणगेरे, धारवाड़, कालाबुरागी, हावेरी, बल्लारी, कोप्पल, रायचूर, शिमोगा और उत्तर कन्नड़ सीटें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें; South Goa: हमारा दृष्टिकोण तुष्टिकरण का नहीं, संतुष्टिकरण का- पीएम मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप