
PM Modi: पहलगाम की आतंकी घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, जिसका भारतीय वायसेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इस बीच जिस आदमपुर एयरबेस को पाकिस्तान हमला कर उड़ाने का दावा कर रहा था आज सुबह उसी एयरबेस पर प्रधानमंत्री पहुंचे। यहां पर पीएम मोदी 1 घंटे तक रहे और एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की। तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी एयरफोर्स के जवानों के साथ दिख रहे हैं।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया आज सुबह मैं वायुसेना स्टेशन आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही विशेष अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी है, जो हमारे देश के लिए सब कुछ करते हैं।
पीएम मोदी की फोटो वायरल
आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी की एक तस्वीर की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. इस तस्वीर में लिखा है कि ‘दुश्मन के पायलट क्यों चैन से नहीं सो पाते हैं.”

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना ने 1 आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप