राष्ट्रीय

Sandeshkhali: PM मोदी ने संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से की मुलाकात, भावुक हुई महिलाएं

Sandeshkhali: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. दौरे के दौरान पीएम मोदी ने संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की. इस दौरान पीड़ित महिलाओं ने उन्हें आपबीती सुनाई और पीएम मोदी ने संयम के साथ पीड़ित महिलाओं की बात सुनी.

पीएम से मुलाकात कर भावुक हुईं महिलाएं

संदेशखाली की कई महिलाओं ने बीते दिनों टीएमसी नेता शाहजहां शेख समेत अन्य नेताओं पर उनकी जमीन पर कब्जा करने और यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. आज पीएम मोदी पश्चिम बंगाल का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में एक रैली को संबोधित किया. बता दें कि संदेशखाली बशीरहाट के अंतर्गत ही आता है. इस दौरान पीएम मोदी ने संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से मिले. पीड़ित महिलाओं से पीएम मोदी से उनपर हुए जुल्मों के बारे में बताया, वहीं पीएम मोदी ने भी बड़े धयान से उनकी बातों को सुना. बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने बताया कि पीएम मोदी ने पीड़ित महिलाओं के दर्द को समझा और उन्हें हिम्मत बंधाया.

पीएम मोदी ने ममता सरकार पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने रैली के दौरान ममता सरकार पर निशाना साधा. पीएम ने संदेशखाली की घटना पर कहा कि बंगाल की ये भूमि नारीशक्ति की बहुत बड़ी प्रेरणा केंद्र रही है, लेकिन इसी धरती पर टीएमसी के राज में नारीशक्ति के खिलाफ घोर पाप हुआ. संदेशखाली में जो कुछ भी हुआ, उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा, लेकिन टीएमसी सरकार को आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता. टीएमसी सरकार महिलाओं के गुनहगारों को बचाने में पूरी शक्ति लगा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि नारीशक्ति के आक्रोश का ये ज्वार संदेशखाली तक सीमित नहीं रहने वाला. तुष्टिकरण और टोलाबाजों के दबाव में काम करने वाली टीएमसी सरकार कभी भी बहन-बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती. 

ये भी पढ़ें-Sandeshkhali Row: SC से बंगाल सरकार को झटका, संदेशखाली मामले में तुरंत सुनवाई से किया इनकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button