PM Modi Convoy Viral Video: अचानक रुक गया पीएम का काफिला, और एम्बुलेंस को दिया रास्ता

PM Modi Convoy Viral Video
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी(PM Modi Convoy Video Viral Video) दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होनें अचानक अपना काफिला रुकवा दिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर रहा है। रोड शो चल रहा था कि अचानक कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और पीछे आ रहा काफिला भी रुक गया।
अचानक रुकवा दिया काफिला
दरअसल जिस समय पीएम का काफिला रोका गया उस समय वाराणसी में पीएम का रोड शो जारी था। दोपहर 3 बजे से ही पीएम का रोड शो जारी था। इसी दौरान पीछे से एबुंलेस आई जिसकी आवाज सुनकर अपने काफिले को रुकने का आदेश जारी किया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है।
वाराणसी दौरे पर हैं पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय वाराणासी दौरे पर हैं। इस बार वह पूर्वांचल के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करेंगे. वह नमो घाट से काशी तमिल संगमम 2.0 का भी शुभारंभ भी करेंगे। इसके अलावा कन्याकुमारी से वाराणसी तक की ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाने वाले है।
बता दें कि वाराणसी में पीएम मोदी का काफिला मिंट हाउस स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल हाल के लिए रवाना हुआ। रास्ते में अतुलानंद चौराहे, मिंट हाउस और स्वागत प्वाइंट पर भाजपा कार्यकर्ताओं और काशी की जनता ने ढोल नगाड़ों के साथ फूल बरसाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
ए्म्बुलेंस को दिया रास्ता
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री मोदी ने अपने रोड शो के दौरान किसी एम्बुलेंस को रास्ता दिया है। इस से पहले भी उन्होनें अपने काफिले को रोक कर के एम्बुलेंस को रास्ता दिया है। पिछले साल दिसंबर में ही पीएम मोदी के एक काफिले के दौरान एम्बुलेंस आ गई थी, और उसके लिए भी रास्ता दिया गया था. 1 दिसंबर 2022 को पीएम मोदी गुजरात के अहमदाबाद में एक मेगा रोड शो कर रहे थे और यह करीब 30 किलोमीटर लंबा रोड शो था. इस दौरान काफिले को किनारे कर एक एम्बुलेंस को रास्ता दिया गया।
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar