Pankaj Udhas Demise: गज़ल गायक पद्मश्री पंकज उधास के निधन पर दिल्ली के CM केजरीवाल ने जताया शोक

Share

Pankaj Udhas Demise: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रसिद्ध गजल गायक पंकज उधास के निधन पर शोक व्यक्त किया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि उनके निधन से संगीत जगत को बहुत नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। पीडित परिवारों और प्रशंसकों को इस दर्द को सहन करने की हिम्मत दें। 72 वर्ष की उम्र में पंकज उधास ने अपनी अंतिम सांस ली। अंतरराष्ट्रीय प्रशंसकों ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया।

गायक के निधन की सूचना उनकी बेटी नायाब उधास ने दी। पोस्ट में बेटी ने कहा कि बहुत दुख के साथ हमें आपको बताना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया। उन्हें लंबे समय से बीमारी थी।पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के जेतपुर में हुआ था. उन्होंने कई हिट गाने बनाए, जिनमें ‘रिश्ता तेरा मेरा’, ‘न कजरे की धार’, ‘चांदी जैसा रंग है तेरा’, ‘मत कर इतना गुरूर’, ‘जीए तो जीए कैसे’ और ‘आदमी खिलौना है’ शामिल हैं। पंकज ने सात साल की उम्र से ही उधास संगीत की दुनिया में प्रवेश किया था। उनके भाई मनहर उधास ने उनकी गायन क्षमता की प्रशंसा की। वह बॉलीवुड में प्लेबैक गायिका हैं।

‘तेरा नाम लिया’, ‘तू मेरा हीरो है’, ‘हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे’ समेत कई सुपरहिट गाने में उनकी आवाज सुनने को मिलती है. वह उन्हें अपने कार्यक्रम में ले जाते थे. पंकज उधास ने अपने भाई के साथ पहली बार कार्यक्रम में गाना गाया था, जिसमें उन्हें इनाम के तौर पर 51 रुपए दिए गए थे.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

ये भी पढ़े: Pankaj Udhas Demise: इस कारण हुआ पंकज उधास का निधन…

अन्य खबरें