दर्दनाकः विवाद में पत्नी ने मासूमों संग खाया जहर, दोनों मासूम बच्चियों की मौत

बच्ची के शव को गोद में लिए स्वजन।

बच्ची के शव को गोद में लिए स्वजन।

Share

बिहार(Bihar) के औरंगाबाद(Aurangabad) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पति से विवाद में एक महिला ने खुद जहर खा लिया। बात यहीं तक नहीं रुकी महिला ने अपनी दोनों बच्चियों को भी जहर खिला दिया। घटना में दोनों बच्चियों की मौत हो गई, वहीं महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

पति काम करने के लिए जाना चाहता था बाहर

ओबरा थाना क्षेत्र के बाजार इलाके के निवासी एक दंपत्ति में विवाद हो गया। विवाद की वजह यह रही कि पति बाहर काम करने जाना चाहता था और पत्नी लगातार उसे बाहर जाने से रोक रही थी। जब पति नहीं माना तो पत्नी ने अपनी दो मासूम बच्चियों सहित जहर खा लिया। आनन फानन में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दोनों मासूमों ने दम तोड़ दिया। वहीं पत्नी की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

रिपोर्टः दीनानाथ मौआर, औरंगाबाद, बिहार

ये भी पढ़ेः10 लाख की चोरीः स्टील के बर्तन और चावल की बोरी भी ले गए चोर